पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने इस साल अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला। चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार ने फाइनल मुकाबले से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। क्रिकेट की पारी खत्म करने के बाद अब यह खिलाड़ी जल्द ही एक नई पारी की शुरुआत करने वाला है। रायुडू क्रिकेटर से नेता बनने की तैयारी में हैं जिसके लिए उन्होंने पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है।
रायुडू नई पारी की करेंगे शुरुआत
कुछ हफ्ते पहले रायुडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मिलने उनके ऑफिस गए थे। उसी के बाद से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि रायुडू राजनीति के मैदान पर उतरने वाले हैं। आईएएनएस से बात करते हुए रायुडू ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा करने चाहते हैं।
जिले का भ्रमण करेंगे रायुडू
भारतीय टीम के लिए खेल चुके रायुडू ने कहा, ‘मैं जल्द ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में उतरूंगा। इससे पहले मैं अपने जिले का भ्रमण करूंगा ताकी वहां के लोगों की मुश्किलें समझ सकूं, उनका मन भी पढ़ पाऊं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय बल्लेबाज लोगों की जरूरतों को जानने के लिए गुंटूर के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। रायुडू ने अब तक यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी से जुड़ेंगे लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सबका यही मानना है कि वह वाईएसआरसीपी का ही हिस्सा बनेंगे।
कांग्रेस से भी जुड़ सकते हैं अंबाती रायुडू
इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन रायुडू को कांग्रेस में शामिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह चाहते हैं कि रायुडू हैदराबाद के आसपास के शहरों में से किसी एक से चुनाव में हिस्सा लें। उन्हें यकीन है कि यह खिलाड़ी चुनाव जीत जाएगा। अजरुद्दीन ने भी क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।