भारत व चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू का मानना है कि तेजतर्रार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ में महान कप्तान एमएस धोनी के बाद आईपीएल में सीएसके टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है। इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी कभी भी आईपीएल के अलविदा कह सकते हैं और उसके बाद सीएसके टीम की कप्तानी कौन करेगा इसे लेकर तमाम तरह से कयास लगाए जाते हैं।

अब इस टीम की कप्तानी को लेकर अंबाती रायुडू ने अपनी राय सबके सामने रखी है। उन्होंने कहा कि ऋतुराज में लंबे समय तक सीएसके टीम की कप्तानी करने की क्षमता है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इसके लिए एमएस धोनी को उन्हें अपनी देखरेख में ग्रूम करना होगा।

ऋतुराज गायकवाड़ में है सीएसके की कप्तानी करने का दम

अंबाती रायुडू ने बिहाइंडवुड्स टीवी से बात करते हुए कहा कि भविष्य की बात करें तो मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ के पास एक शानदार मौका है। उनमें इस टीम का नेतृत्व करने के सभी गुण मौजूद हैं और अगर धोनी भाई उन्हें एक या दो साल में तैयार करते हैं तो वो 7-8 साल तक टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वो माही भाई और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज की देखरेख में हैं। अंबाती ने कहा कि ऋतुराज शांत, व्यावहारिक और बेहद प्रतिभाशाली हैं।

एमएस धोनी 42 साल की उम्र में भी काफी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और आईपीएल 2023 में उन्होंने टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से करते हुए पांचवीं बार इसे चैंपियन बनाया। धोनी आईपीएल में भी अपने आखिरी पड़ाव पर खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ इस टीम के कुछ अहम खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं और हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में उन्होंने कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित किया।