भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू व्यक्तिगत कारणों से अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन से हट गए हैं। जून में आईपीएल से संन्यास की घोषणा के तुरंत बाद रायुडू को सीएसके की सहयोगी फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स ने साइन कर लिया था। फ्रेंचाइजी ने ही रायुडू को लेतक ताजा जानकारी दी है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय खिलाड़ियों को पूर्व-निर्धारित संन्यास लेने से रोकने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड पर विचार कर रहा है।

सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने पर रोक है, लेकिन संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को अनुमति है। टेक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा, “अंबाती रायडू व्यक्तिगत कारणों से टेक्सास सुपर किंग्स के साथ एमएलसी के पहले सीजन में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।” मेजर लीग क्रिकेट 13 से 30 जुलाई तक अमेरिका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सीएसके और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें हैं।

भारत में कहां देख पाएंगे मेजर लीग क्रिकेट

मेजर लीग क्रिकेट ने शुक्रवार को जानकारी दी कि टूर्नामेंट के पहले संस्करण का भारत में Viacom18 के स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। मल्टी-प्लेटफॉर्म कवरेज में JioCinema पर लाइव स्ट्रीमिंग और स्पोर्ट्स18 पर टेलीविजन कवरेज शामिल होगा। लीग का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से पहला मैच खेला जाएगा।

राउंड-रॉबिन प्रारूप में टूर्नामेंट का आयोजन

एमएलसी में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, एमआई न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न, सिएटल ओर्कास, टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के लिए अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते दिखाई देंगे। पहला सीजन राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली चार टीमें मल्टी-गेम प्लेऑफ में पहुंचेंगी। चैंपियन का फैसला 30 जुलाई को होगा।

ये खिलाड़ी खेलते दिखेंगे

कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, डेवाल्ड ब्रेविस और कैगिसो रबाडा एमआई न्यूयॉर्क का प्रतिनिधित्व करेंगे। एलए नाइट राइडर्स में भारत के पूर्व अंडर- 19 कप्तान उन्मुक्त चंद के साथ सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, जेसन रॉय, एडम जम्पा और मार्टिन गुप्टिल नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के सितारों का एक बड़ा हिस्सा टेक्सास सुपर किंग्स की टीम में खेलता दिखेगा। टीम में डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो और मिशेल सेंटनर के साथ फाफ डु प्लेसिस होंगे। फाफ टीम का नेतृत्व करेंगे।