भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू गुरुवार 28 दिसंबर 2023 को आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी में शामिल हो गए। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, उपमुख्यमंत्री के नारायण स्वामी तथा राजमपेटा सीट से सांसद मिथुन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
वाईएसआरपीसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिति में अंबाती तिरुपति रायुडू मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में वाईएसआरसीपी में शामिल हुए।’ रेड्डी ने रायुडू का पार्टी में स्वागत किया। अंबाती रायुडू राज्य के कई क्रिकेट निकायों में खेलने के अलावा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। अंबाती रायुडू आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 12वें नंबर पर हैं। हालांकि, अंबाती रायुडू को भारतीय क्रिकेट के बदकिस्मत क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है। उन्हें कभी भी भारतीय टीम के साथ ज्यादा समय तक खेलने का मौका नहीं मिला।
अंबाती रायुडू के लिए विवाद कोई नई बात नहीं है। उन्हें अक्सर क्रिकेट मैदान या फील्ड के बाहर आपा खोते हुए देखा जा चुका है। फिर चाहे वह साथी खिलाड़ियों या अंपायरों को गाली देने का आरोप हो या सड़क पर बुजुर्ग को मुक्का मारने के लिए दौड़ना हो। यहां हम जुड़े ऐसे ही कुछ बड़े विवादों के बारे में जानेंगे।
बीसीसीआई ने लगा दिया था बैन
2007 के मध्य में इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) का गठन हुआ था। इस लीग को बीसीसीआई से स्वतंत्र उद्यम जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने लॉन्च किया था। बीसीसीआई ने इसे मान्यता नहीं दी और अपने सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों के हिस्सा लेने पर रोक लगा दी। आईसीएल के साथ जाने वालों से कहा गया कि वे बीसीसीआई के किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
अंबाती रायुडू इसके बावजूद लीग में खेले और एक इंटरव्यू में अपने फैसले का समर्थन किया। बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। साल 2009 में बीसीसीआई ने अंबाती रायुडू समेत आईसीएल में हिस्सा ले चुके 79 खिलाड़ियों को राहत दी। इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में खेलने की मंजूरी मिल गई।
रोड रेज घटना
अगस्त 2017 में अंबाती रायुडू एक वरिष्ठ नागरिक से जुड़े रोड रेज मामले में शामिल थे। कथित लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए फटकार झेल रहे रायुडू की एक बुजुर्ग व्यक्ति से झड़प हो गई। एएनआई ने घटना का वीडियो भी जारी किया था। वीडियो में रायुडू को एक वृद्ध पैदल यात्री के साथ बहसबाजी करते देखा जा सकता है।
इस बीच भीड़ ने दोनों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ चुकी थी। अंबाती रायुडू को बुजुर्ग पर मुक्का तानते हुए देखा जा सकता है। यह उन कई उदाहरणों में से एक था जब रायुडू ने अपना आपा खो दिया और मुसीबत में फंस गए।