Team of the tournament of IPL 2024: आईपीएल 2024 का समापन रविवार को केकेआर और हैदराबाद के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के साथ खत्म हो जाएगा। आईपीएल का 17वां सीजन शानदार रहा और इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर सबको प्रभावित किया तो वहीं कई खिलाड़ियों ने काफी निराश भी किया। इस सीजन में कई युवा भी अपने प्रदर्शन के बूते आगे आए और कई बड़े नामों ने अपने खराब प्रदर्शन से चौंका भी दिया।

अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू और पूर्व कंगारू दिग्गज मैथ्ये हेडेन ने अपनी-अपनी पसंदीदा आईपीएल 2024 टीम ऑप द टूर्नामेंट का चयन किया। इन दोनों खिलाड़ियों की टीमों में कई नाम कॉमन भी हैं जिसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन साथ ही इसी टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग भी हैं। हैरानी की बात ये रही कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों में ऋषभ पंत का चयन नहीं किया तो वहीं दोनों की टीमों में संजू और रियान के अलावा विराट कोहली, सुनील नरेन, हेनरिक क्लासेन, जसप्रीत बुमराह और आवेश खान कॉमन प्लेयर के रूप में मौजूद हैं।

अंबाती की टीम में संजू सैमसन को मिली जगह

अंबाती रायुडू ने जिस टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया उसमें ओपनर के रूप में विराट कोहली और सुनील नरेन को रखा तो वहीं तीसरे नंबर पर संजू सैमसन, चौथे नंबर पर रियान पराग और पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह को जगह दी। उन्होंने अपनी टीम में आंद्रे रसेल, रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर चुना तो वहीं हेनरिक क्लासेन को भी टीम में जगह दी। तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने टीम में जसप्रीत बुमराह, आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट का चयन किया।

अंबाती रायुडू का टीम ऑफ द टूर्नामेंट

विराट कोहली, सुनील नरेन, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रवींद्र जडेजा, हेनरिक क्लासेन, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

हेडेन ने भी संजू को प्लेइंग इलेवन में दी जगह

पूर्व कंगारू क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन ने भी स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए आईपीएल 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया। उन्होंने अपनी टीम में ओपनर के रूप में ट्रेविस हेड और सुनील नरेन का चुनाव किया तो उन्होंने कोहली को तीसरे नंबर पर रखा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने अपनी टीम में निकोलस पूरन को रखा जबकि रियान पराग को पांचवें स्थान पर जगह दी। छठे स्थान पर हेडेन ने क्लासेन को रखा जबकि स्पिनर के रूप में उन्होंने युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती का चयन किया। तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह और आवेश खान को टीम में रखा।

मैथ्यू हेडेन की आईपीएल 2024 के लिए फेवरेट टीम

सुनील नरेन, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, संजू सैमसन, निकोलस पूरन, रियान पराग, हेनरिक क्लासेन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान।