वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम नई जर्सी को पहनकर मैदान पर उतरेगी। यह जर्सी 1990 के दशक के दौरान टीम इंडिया द्वारा पहनी गई जर्सी की याद दिलाएगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने इंस्टाग्राम पर इस नई जर्सी की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘90 के दौर को याद करते हैं।’ आईपीएल 2021 के बीच में ही स्थगित होने से पहले जडेजा ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। जडेजा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा हैं। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 37 रन ठोके थे।

बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए एक दिन पहले यानी शुक्रवार (28 मई 2021) ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने प्लेइंग कंडीशंस का ऐलान किया था। आईसीसी के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। साथ ही अगर यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

कुछ दिन पहले ही द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा की काफी तारीफ की थी। उन्होंने माना था कि जिस तरह से रविंद्र जडेजा प्रदर्शन कर रहे हैं, उस स्थिति में टीम इंडिया के लिए किसी खब्बू स्पिनर का खेलना मुश्किल है। अक्षर ने कहा था कि मैं टीम इंडिया का हिस्सा जरूर हो सकता हूं, लेकिन बात जब प्लेइंग इलेवन चुनने की आएगी तो जडेजा की जगह पहले बनेगी।

अक्षर ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझमें कोई कमी है। दुर्भाग्यवश, इंजरी के चलते मैंने वनडे टीम में अपनी जगह गंवा दी। टेस्ट में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर जडेजा जिस तरह से परफॉर्म कर रहे हैं, उनके होते किसी दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बन पाना बहुत मुश्किल है।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यह है भारतीय क्रिकेट टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत। स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।