बीसीसीआई ने सभी लंबित मसलों को निपटाने का दावा करते हुए आज वेस्टइंडीज के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते दोबारा शुरू करने की घोषणा की जिसकी शुरूआत जुलाई-अगस्त में चार टेस्ट की सीरीज से होगी।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में वेस्टइंडीज टीम के भारत के दौरे को बीच में छोड़े जाने से उठे सभी लंबित मुद्दे निपटा लिये हैं।’ इस समझौते से एक प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज शुरू की जायेगी जो भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) का हिस्सा होगी। भारतीय क्रिकेट टीम एक टेस्ट सीरीज के लिये जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगामी दौरे से दोनों देशों के बीच दोबारा रिश्ते खुशहाल होंगे। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई डब्ल्यूआईसीबी के साथ द्विपक्षीय रिश्ते दोबारा शुरू कर खुश है। हम मानते हैं कि वेस्टइंडीज की क्रिकेट के विकास में एक बड़ी भूमिका है और हम इस मुहिम में उनका सहयोग कर काफी खुश हैं। इस दौरे से भारतीय और वेस्टइंडीज प्रशंसकों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।’
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरन ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि जो चिंता उस पूरे नहीं हुए दौरे के कारण खड़ी हुई थी, उसका निपटारा कर लिया गया है और अपने संबंध दोबारा शुरू करने के लिये बीसीसीआई का शुक्रिया करना चाहूंगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बीसीसीआई के सहयोग की प्रशंसा करता है और हमारे द्वीप के क्रिकेट प्रेमी दोनों टीमों के बीच कुछ दिलचस्प मुकाबला देखने के लिये तैयार हैं।’
इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने घोषणा की थी कि बोर्ड ने डब्ल्यूआईसीबी पर लगा 4.194 करोड़ डालर का वित्तीय जुर्माना माफ करने का फैसला किया है। 2014 में भारत के खिलाफ सीरीज बीच में छोड़कर जाने के लिये वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर जुर्माना लगाया गया था। मनोहर ने यह भी कहा था कि बची हुई श्रृंखला का हिस्सा 2017 में खेला जायेगा।