ICC Super Over New Rules: भारत ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। इस कारण स्कोर टाई हो गया। ऐसे में अंपायरों ने मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया। अब क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि ये सुपरओवर क्या बला है? इसके क्या नियम होते हैं? चलिए हम आज आपकी इस जिज्ञासा को शांत कर देते हैं।
T20 क्रिकेट में सुपर ओवर की शुरुआत 2008 में हुई थी। इससे पहले टाई होने पर मैच का नतीजा ‘बाल-आउट’ के तरीके से निकाला जाता था। वनडे क्रिकेट में इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। सुपर ओवर (Super Over) का इस्तेमाल तब होता है जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है। इस तरह के ‘सुपर ओवर’ को एलिमिनेटर (Eliminator) या वन ओवर पर साइड एलिमिनेटर (one-over-per-side eliminator) भी कहा जाता है।
आईसीसी क्रिकेट समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईसी) की समिति की सिफारिश के बाद सुपर ओवर के नियमों में कुछ बदलाव हुआ है। इसके मुताबिक, आईसीसी के मैचों में सुपर ओवर का इस्तेमाल जारी रहेगा। इसे तब तक किया जाएगा जब तक टूर्नामेंट या मैच का नतीजा स्पष्ट तरीके से नहीं निकल जाए। खेल को रोमांचक और आकर्षक बनाने के लिए एकदिवसीय और टी20 विश्व कप के सभी मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
ये हैं सुपर ओवर के नए नियम :
- सुपर ओवर में हर टीम एक ओवर फेंकती है।
- एक टीम की ओर से अधिकतम तीन खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। खिलाड़ियों के नाम बल्लेबाजी करने से पहले बताने पड़ते हैं।
- मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सुपर ओवर में पहले बैटिंग करनी होती है।
- कोई एक खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों नहीं कर सकता है।
- सुपर ओवर में किसी भी टीम के 2 विकेट गिरते ही पारी खत्म हो जाती है।
- डकवर्थ लुईस नियम लागू करना पड़ा तो जो टीम सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर ज्यादा रन बनाती है उसे विजेता घोषित किया जाता है।
- गेंदबाजी करने वाली टीम को यह चुनने की आजादी होती है कि वह किस छोर से इसकी शुरुआत करे।
- सुपर ओवर के टाई होने पर फिर से सुपर ओवर होता है और मैच का स्पष्ट नतीजा निकलने तक यह जारी रहता है।
- सुपर ओवर में बनाए गए रन और लिए गए विकेट खिलाड़ियों के रिकॉर्ड में नही जोड़े जाते हैं।