Barcelona connection with Raha Kapoor: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में अपनी नवजात बेटी का नाम रिवील किया। उन्होंने नाम का खुलासा दिग्गज स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (Barcelona) की जर्सी पर नाम लिखकर किया था। अब दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के फुटबॉल क्लब ने इसी तस्वीर को पोस्ट करके राहा (Raha Kapoor) के जन्म पर रणबीर और आलिया (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) को बधाई दी और कहा कि बार्का के एक फैन का जन्म हुआ।
बार्सिलोना के फैन हैं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor is Fan of Barcelona)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बार्सिलोना क्लब (Barcelona Club) के फैन हैं और उन्होंने कई मौकों पर इसके बारे में बताया है। आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी (Alia Bhatt Pregnancy) की जानकारी के बाद मशाबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनका बच्चा फुटबॉल में रुचि रखे। उन्होंने कहा था, “मैं छोटे बच्चे लड़का हो या लड़की को खेलते देखना पसंद करता हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं निश्चित रूप से अपने बच्चों में प्रोत्साहित करना चाहूंगा। खासकर सॉकर के लिए मैं इससे बहुत जुड़ा हुआ हूं।”
बार्सिलोना का ट्वीट (Barcelona Tweet)
अब बार्सिलोना ने ट्वीट (Barcelona Tweet) करके कहा, ” आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को बधाई!! एक नए बार्का फैन का जन्म हुआ। हम बार्सिलोना में आप सभी से मिलने का इंतजार नहीं कर सकते।” रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अप्रैल में शादी की और कुछ महीने बाद इंस्टाग्राम के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। दोनों ने 6 नवंबर को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में अपनी बेटी राहा (Raha) का स्वागत किया।
आलिया भट्ट ने ऐसे नाम किया था उजागर (How Alia Bhatt reveled name)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेटी राहा (Raha) नाम श्रेय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मां को दिया। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर नाम के विभिन्न अर्थ बताए। उन्होंने कहा, “राहा नाम उसकी प्यारी दादी ने दिया है। इस के कई खूबसूरत मतलब हैं। इसका अर्थ होता है- दिव्य पथ। स्वाहिली में इसका मतलब आनंद है। संस्कृत में इसका अर्थ वंश है। बंग्ला में इस नाम के अर्थ है आराम, सहजता और राहत। अरेबिक में इसका अर्थ है शांति। इसका मतलब खुशी, स्वतंत्रता भी है।”