इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI)के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के खिलाफ 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने लीग में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने के मामले में दिग्गज अनिल कुंबले की बराबरी कर ली। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया।
अनिल कुंबले से मैदान के बाहर भी समानता
आकाश मधवाल उत्तराखंड़ के रुड़की के रहने वाले हैं और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं। आकाश और कुंबले में एक समानता यह भी है कि दोनों इंजीनियर हैं। साल 2018 से पहले तक आकाश टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे। 24 साल की उम्र तक उन्होंने लाल गेंद को हाथ तक नहीं लगाया था। 5 साल बाद कहानी बिल्कुल अलग है। अब उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) में जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी की कमी पूरी करते हुए देखा जा रहा है।
सनराइजर्स के खिलाफ झटके थे 4 विकेट
आकाश मधवाल बतौर अनकैप्ड प्लेयर एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने अंकित राजपूत को पीछे छोड़ा। 2018 में अंकित ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे। आकाश ने इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 37 रन देकर 4 विकेट झटके थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 रन देकर 3 विकेट ले लिए थे।
आकाश मधवाल का आईपीएल में प्रदर्शन
आकाश को पिछले साल मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने पर अपने साथ जोड़ा था। वह आईपीएल में खेलने वाले उत्तराखंड क्रिकेट टीम के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 7 मैचों मे 21.3 ओवर में 167 रन देकर 13 विकेट लिए हैं। वह एक बार मैच में 4 विकेट और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्होंने 21 गेंद किए और 5 रन देकर 5 विकेट लिए। 17 गेंदों पर कोई रन नहीं बना।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद आकाश मधवाल क्या बोले
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद आकाश मधवाल ने कहा, ” मैं काफी अभ्यास कर रहा हूं और अपने मौके का इंतजार कर रहा हूं। मैंने इंजीनियरिंग की है, क्रिकेट मेरा जुनून है और मैं 2018 से इस पल का इंतजार कर रहा हूं। जब हम नेट्स में अभ्यास करते हैं तो प्रबंधन हमें लक्ष्य देता है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है और चैंपियन बनना चाहते हैं। निकोलस पूरन का विकेट मेरे लिए सबसे सुखद रहा।”