Ajinkya Rahane Half century in WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर कंगारू गेंदबाजों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में अकेले ही लोहा लेते नजर आए। इस मैच की पहली पारी में जब रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे बड़ी उम्मीद बनकर सामने आए और शानदार अर्ध शतकीय पारी खेल डाली। रहाणे अब भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने और इतिहास रच दिया।

रहाणे ने भारत के लिए खेली WTC फाइनल की सबसे बड़ी पारी

अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में एक छक्का और 11 चौकों की मदद से 129 गेंदों पर 89 रन की बेहतरीन पारी खेली और शतक के करीब आकर आउट हो गए। रहाणे का कैच कैमरन ग्रीन ने पैट कमिंस की गेंद पर गली में दाहिने तरफ गजब की ड्राइव लगाकर लपक लिया। इस मैच में रहाणे ने 92 गेंदों पर पहले छक्के के साथ कमिंस की गेंद पर ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया और वो इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए पहला अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।

रहाणे ने शार्दुल के साथ की शतकीय साझेदारी, पूरे किए 5000 टेस्ट रन

अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की और भारतीय पारी को संभालने का काम किया। 512 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले रहाणे ने टीम इंडिया के लिए जो पारी खेली उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा साथ ही अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए और भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 13वें बैट्समैन बने।