आईपीएल 2023 में धमाकेदार बैटिंग कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम के दरवाजे एकबार फिर खटखटा दिए हैं। रहाणे करीब एक साल से टेस्ट टीम से और 2018 के बाद से वनडे टीम से बाहर हैं। हालांकि अभी उनका वनडे टीम में वापसी करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के लिए उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है।

मई के पहले हफ्ते में घोषित होगी भारतीय टीम

आईपीएल के मौजूदा सीजन में करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बाद अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए घोषित होने वाली भारतीय टीम के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं। बता दें कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 से 11 जून के बीच ओवल (लंदन) में खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के पहले हफ्ते में की जा सकती है।

IPL से पहले घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर आए हैं रहाणे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में रहाणे की दावेदारी इसलिए भी मजबूत हो गई है क्योंकि रहाणे आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं। करीब एक साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने इसी साल दलीप ट्रॉफी में तीन शतक और रणजी ट्रॉफी में एक दोहरा शतक लगाया है। रणजी में 7 मैच की 11 पारियों में 57.63 के औसत से 634 रन बनाए। दलीप ट्रॉफी में 3 मैच की 5 पारियों में 62.50 की औसत से 250 रन बनाए थे।। पिछले कुछ महीनों से रहाणे अच्छी स्थिति में नजर आ रहे हैं।

पुजारा भी काउंटी में रन बनाकर आए थे वापस

अजिंक्य रहाणे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भी घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुना गया था। चेतेश्वर पुजारा 4 महीने के अंदर काउंटी क्रिकेट में रन बनाकर भारतीय टेस्ट टीम में वापस आ गए थे। इसी तरह रहाणे के घरेलू क्रिकेट में किए प्रदर्शन और आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी के आधार पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुनने पर विचार हो सकता है।

हालांकि रहाणे का चयन इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि मिडिल ऑर्डर में रहाणे के अलावा अन्य खिलाड़ी भी लाइन में हैं। इनमें सरफराज खान, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। सरफराज खान का नाम भी काफी समय से चर्चा में है। उन्होंने भी घरेलू क्रिकेट में अच्छे रन बनाए हैं। पंत और अय्यर के चोटिल होने के बाद सरफराज के नाम पर भी चर्चा काफी हुई है। टीम मैनेजमेंट सरफराज के नाम पर भी विचार कर सकता है।

टीम में चुनने पर विचार करना, विशेष रूप से सरफराज खान की पसंद के लिए, पेकिंग ऑर्डर में प्रतीक्षा करने वालों के साथ अन्याय होगा। लेकिन ऐसे समय में जब भारत को श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रजत पाटीदार की कमी खलेगी और मध्य क्रम में छेद हो गया है, रहाणे ने अपना नाम चर्चा में रखा है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats