पाकिस्तान अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन करने को लेकर तैयार हो गया है, लेकिन इससे पहले इस टूर्नामेंट को लेकर पूरा रायता फैल गया था। आखिर में आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह ने मामले को निपटाया और इस बात पर सहमति बनी की पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी और भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ये दोनों टीमें बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जिनका आयोजन भारत या पाकिस्तान में किया जाएगा उसके मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेलेगी।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बनाया जाए एक स्टेडियम

अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने एक अजीब सी बात कही। पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक स्टेडियम बनाया जाना चाहिए, जिसका एक गेट भारत में और दूसरा पाकिस्तान में खुले ताकि दूसरे देश की यात्रा राजनीतिक मुद्दा न बने। शहजाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दोनों देशों के बीच की स्थिति से साफ रूप से परेशान और नाराज दिखे और उन्होंने बीसीसीआई और भारत सरकार पर जमकर निशाना साधा।

नादिर अली पॉडकास्ट पर बोलते हुए शहजाद से अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न आने पर उनकी राय के बारे में पूछा गया। लंबे समय से चले इस विवाद पर गुरुवार को लगाम लग गई जब ICC ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट हाइब्रिड तरीके से खेला जाएगा। शहजाद ने कहा कि अगर सीमा पर एक स्टेडियम बना दिया जाए जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने-अपने देशों की सीमा पार किए बिना प्रवेश कर सकें, तो भी भारत सरकार को इससे समस्या हो सकती है।

अहमद शहजाद ने आगे कहा कि सीमा पर स्टेडियम बनाइए। एक गेट भारत में खुलना चाहिए, दूसरा पाकिस्तान में। उनके खिलाड़ी वहां से आ सकते हैं, हमारे खिलाड़ी यहां से जा सकते हैं, लेकिन फिर मुझे लगता है कि बीसीसीआई या भारतीय सरकार को इससे दिक्कत होगी। वे कहेंगे कि जब आपका खिलाड़ी हमारी तरफ से मैदान पर आएगा, तो हम उसे वीजा नहीं देंगे। शहजाद ने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था। सभी क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा और ICC पीछे नहीं हट सकता।

पाकिस्तान ने गंवा दिया बड़ा मौका

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी धरती पर भारतीय टीम की मेजबानी करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। शहजाद ने कहा कि मुझे लगता है कि PCB ने मौका गंवा दिया है। हमें यह भूल जाना चाहिए कि भारतीय टीम अब कभी पाकिस्तान आएगी, बस इसे भूल जाइए। भारत को यहाँ लाने का एकमात्र तरीका ICC इवेंट ही था, लेकिन हमने इस सुनहरे मौको को हाथ से जाने दिया।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया और भारत में 5 साल के बाद किसी टी20 सीरीज में जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।