भारतीय टीम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज का अपना अंतिम वनडे मैच खेलेगी। मैच से पहले सभी की नजरें टीम की प्लेइंग इलेवन पर होंगी। शुरुआती पांच मैचों में कप्तान विराट कोहली ने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। केदार जाधव के चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर को उनकी जगह जरूर टीम में शामिल किया गया था। विराट कोहली आमतौर पर अपनी टीम में बदलाव करने के लिए जाने जाते हैं। वनडे मैचों में भारतीय टीम तीनों ही डिपार्टमेंट में दक्षिण अफ्रीका पर भारी रही है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सभी मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया है। शुरुआती चार मैचों में टीम के लिए चिंता का विषय बने रोहित शर्मा भी पिछले मैच में अच्छी लय में नजर आए। टीम के तेज गेंदबाज और स्पिनर्स तो इस पूरे सीरीज में कारगर साबित रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कप्तान कोहली अंतिम मैच में कोई बदलाव करेंगे या इसी टीम के साथ सीरीज को समाप्त करना चाहेंगे। भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज इस सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अंतिम मैच में विराट कोहली मिडल ऑर्डर में कुछ खिलाड़ियों का बदलाव कर सकते हैं।

हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का बल्ले से दौरा काफी खराब रहा है, उन्होंने पिछली तीन पारियों में 14, 9 और 0 रन बनाए हैं। ऐसे में विराट कोहली उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं। पटेल अच्छी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े हिट लगाने का दम भी रखते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर की जगह टीम में मनीष पांडे को जगह मिल सकती है। मनीष पांडे नंबर चार पर खेलते हुए टीम के लिए कई दफा रन बना चुके हैं।
वहीं टी-20 मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया जा सकता है। धोनी की जगह टीम के पास दिनेश कार्तिक के रूप में एक विकेट कीपर मौजूद है। हालांकि, धोनी की फिटनेस को देखते हुए नहीं लगता कि वो आराम करने के पक्ष में होंगे। श्रेयस अय्यर ने पोर्ट एलिजाबेथ में 30 रन जरूर बनाए थे, लेकिन ये रन उन्हें टीम में ज्यादा समय तक बनाए नहीं रख सकता। कप्तान कोहली अय्यर की जगह मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को खिला सकते हैं।