भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सोमवार को पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत ने 31 रन से यह मैच जीत लिया। दूसरी पारी में 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रन पर खेल रही थी। उसके 9 विकेट गिर चुके थे। ऑस्ट्रेलिया को जहां जीत के लिए मात्र 31 रनों की जरूरत थी, वहीं भारत को एक विकेट की। मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था। पिच पर नाथन लॉयन और हेजल वुड जमे हुए थे। तभी आर अश्विन की गेंद पर हेजल केएल राहुल को कैच थमा बैठे और भारत ने यह मैच जीत लिया। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की खुशी का ठिकाना न रहा। विराट खुशी से झूम उठे। अपने साथियों को जीत के लिए बधाई दी। कोहली दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये।

भारत की यह आस्ट्रेलिया में कुल छठी जबकि एडिलेड ओवल में दूसरी जीत है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने इससे पहले 2003 में जीत दर्ज की थी। भारत ने दस वर्ष बाद आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया। भारत की जीत के नायक निश्चित तौर पर चेतेश्वर पुजारा रहे जिन्होंने 123 और 71 रन की दो बेहतरीन पारियां खेली। इसके लिये उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 41 रन पर गंवा दिये और यह पहला अवसर है जबकि वह चोटी के चार विकेट 50 रन के अंदर गंवाने के बावजूद मैच जीतने में सफल रहा।

भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाये और आस्ट्रेलिया को 235 रन पर रोक दिया। भारत ने दूसरी पारी में अंतिम पांच विकेट 25 रन के अंदर गंवाने के बावजूद 307 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिये भी यह टेस्ट खास रहा। उन्होंने मैच में कुल 11 कैच लेकर इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के विश्व रिकार्ड की बराबरी की। इस मैच में कुल 35 कैच लिये गये जो कि विश्व रिकार्ड है। भारतीय गेंदबाजों मोहम्मद शमी (65 रन देकर तीन), जसप्रीत बुमराह (68 रन देकर तीन) और रविचंद्रन अश्विन (92 रन देकर तीन) ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि इशांत शर्मा (48 रन देकर एक) को एक विकेट मिला। दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। (एजेंसी इनपुट के साथ)