संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से अनुरोध तो कर दिया है कि उन्हें इस टीम से रिलीज कर दिया जाए, लेकिन ऐसा होता है या नहीं इसके लिए इंतजार करना होगा। अगर संजू सैमसन राजस्थान की टीम से बाहर होते हैं तो फिर कौन इस टीम की कप्तानी के लिए सबसे बेस्ट विकल्प हो सकता है इसके बारे में आकाश चोपड़ा ने बताया।

संजू के बाद अश्विन हो सकते हैं कप्तानी के बेस्ट विकल्प

आकाश का मानना है कि अगर संजू सैमसन इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) छोड़ देते हैं तो रविचंद्रन अश्विन इस टीम की कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने ये टिप्पणी तब की जब संजू के बाद अश्विन ने भी सीएसके से आग्रह किया कि उन्हें रिलीज कर दिया जाए।

संजू सैमसन आईपीएल 2025 में 14 लीग मैचों में से पांच में नहीं खेल पाए थे और तीन में कप्तानी भी नहीं की थी। उनकी अनुपस्थिति में 23 साल के रियान पराग ने टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। संजू आठ मैचों में से सिर्फ दो में ही टीम को जीत दिला पाए थे। वैसे आरआर के युवा कोर में यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे अन्य विकल्प भी हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे कप्तानी करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन दोनों में से किसी के पास इतना अनुभव नहीं है कि वे पहली पसंद बन सकें।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि आरआर का कप्तान (संजू सैमसन) सीएसके में आ सकता है, हालांकि वह कप्तान नहीं बन सकता है क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बने रह सकते हैं, लेकिन अश्विन राजस्थान जा सकते हैं और उस टीम के कप्तान बन सकते हैं क्योंकि संजू के बाद उन्हें एक कप्तान की जरूरत होगी।

आकाश ने कहा कि कहा कि मैं सोच रहा था कि अगर संजू चले जाते हैं तो राजस्थान का कप्तान कौन बन सकता है। ध्रुव जुरेल, तैयार नहीं हैं और बहुत युवा हैं। यशस्वी जायसवाल, बेशक कप्तानी की आकांक्षा रखते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे अब उनमें निवेश करेंगे। रियान पराग पिछले सीजन में ठीक-ठाक ही थे इसलिए अश्विन अच्छे विकल्प हो सकते हैं।