जनवरी 2022 में विराट कोहली ने जब भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था तो उस वक्त बीसीसीआई के सामने एकमात्र विकल्प रोहित शर्मा थे। विराट के बाद फरवरी 2022 में रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। रोहित को टेस्ट में बतौर कप्तान करीब डेढ़ साल हो गए हैं और इस समयसीमा में उन्होंने WTC 2023 का फाइनल खेला, जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गया। इस हार के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं और उनकी टेस्ट से विदाई की चर्चा हो रही है।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए होगा टीम का ऐलान
WTC Final 2023 हारने के बाद टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकिल (2023-25) की शुरुआत करेगी। ऐसे में अभी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले इस बात की चर्चा ज्यादा है कि रोहित को इसी सीरीज से ही टेस्ट की कप्तानी से हटा देना चाहिए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि रोहित के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प कौन है?
टेस्ट कप्तानी में रोहित शर्मा का विकल्प कौन?
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी की तस्वीर अभी उतनी साफ नजर नहीं आ रही। रोहित की कप्तानी में जब टीम इंडिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारी तो उसके बाद से हार्दिक पंड्या टी20 में रोहित की जगह कप्तानी करते दिखे। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले पंड्या को व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित का विकल्प समझा जाता है, लेकिन टेस्ट में हार्दिक ने खुद खेलने से इनकार किया है तो ऐसे में उनका विकल्प टेस्ट के लिए मजबूत नहीं दिखता।
ऋषभ और बुमराह हैं इंजर्ड
टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए ऋषभ पंत की दावेदारी मजबूत थी, लेकिन वह पिछले साल दिसंबर में रोड एक्सीडेंट में घायल होने की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। ऋषभ पंत टेस्ट की कप्तानी के बेहतर विकल्प हो सकते हैं, लेकिन अभी उन्हें फिट होने में समय लग सकता है। शुभमन गिल भी टेस्ट की कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं, लेकिन विदेशी पिचों पर गिल अभी संघर्ष करते हुए दिखते हैं। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए खेलते हुए एक टेस्ट मैच में कप्तानी की है, लेकिन बुमराह भी अभी इंजर्ड हैं। बुमराह को लेकर यही कहना मुश्किल है कि वह वापसी के बाद तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे या नहीं?
विकल्प की रेस में अय्यर का भी है नाम
रोहित के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम को एक ऐसे युवा खिलाड़ी की जरूरत है जो लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को संभाल सके। इस रेस में श्रेयस अय्यर का भी नाम चल रहा है, क्योंकि अय्यर टेस्ट टीम में खेलते हैं और उन्होंने प्रदर्शन भी अच्छा किया है। श्रेयस अय्यर युवा भी हैं, लेकिन अय्यर पिछले कुछ समय से चोट के कारण क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में टेस्ट की कप्तानी में रोहित शर्मा के बाद विकल्प के तौर पर नाम तो 3-4 खिलाड़ियों के हैं, लेकिन वह सभी लंबे समय तक कप्तानी के तौर पर नजर नहीं आ रहे।