टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 में जगह बनाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के साथ बतौर सलाहकार काम कर रहे पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने ने देश वापस लौटने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पिछले 135 दिनों से अपनी बेटी को नहीं देखा है।
जयवर्धने ने मीडिया में सामने आई खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि क्वारंटीन के नियम और बायो-बबल की पाबंदियों के कारण ये फैसला किया है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं घर जाकर भी तकनीक के माध्यम से टीम की लगातार मदद करता रहूंगा।
एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाइट ने महिला जयवर्धने के हवाले से लिखा कि,’ये बहुत मुश्किल था। जून के बाद से तकरीबन 135 दिनों तक मैं क्वारंटीन और बबल का हिस्सा रहा हूं। लेकिन मैं इसको समझ सकता हूं और तकनीक के माध्यम से मैं ग्रुप के साथ बना रहूंगा। शायद लोग समझ सके कि एक पिता ने अपनी बेटी को इतने दिनों से नहीं देखा है। मुझे हर हाल में घर जाना है।’
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले जयवर्धने द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव टीम के कोच थे। उनके नेतृत्व में टीम ने खिताब भी जीता था। इसके तुरंत बाद वे दुबई पहुंच गए और मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए जुड़ गए।
गौरतलब है कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के क्वालीफायर राउंड में अपने दोनों शुरुआत मुकाबले अच्छे अंतर से जीतने के बाद श्रीलंका सुपर-12 में जगह बना चुकी है। आखिरी मुकाबले में श्रीलंका का सामना होगा नीदरलैंड से। नीदरलैंड पहले ही सुपर-12 की रेस से बाहर हो चुकी है और श्रीलंका के पास है जीतकर पहले स्थान पर बने रहने का मौका।
अब अगर वे ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहते हैं तो उन्हें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप 1 में जगह मिलेगी। वहीं नंबर 2 रहने पर भारत वाले ग्रुप 2 में श्रीलंका की एंट्री हो जाएगी।