पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार को जमकर लताड़ा। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान से तो अपने चार सूबे नहीं संभल रहे हैं। अफरीदी के इस बयान पर पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के पीएम आजाद फारूक हैदर ने लंदन में कहा कि, “लगता है अफरीदी आईपीएल में खेलना चाहते हैं और इसीलिए ऐसी बात कहने के लिए मजबूर हुए हैं। उन्होंने सलाह दी कि बेहतर होता कि शाहिद क्रिकेट में ध्यान लगाएं, ऐसे संवेदनशील मसले पर बोलने से बचें।”
शाहिद के इस बयान पर अब भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चुटकी ली है। राजनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बात तो ठीक कही उन्होंने। वो पाकिस्तन नहीं संभाल पा रहे, कश्मीर क्या संभाल पाएंगे। कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा।”
#WATCH: “Baat to thik kaha unhone. Woh Pakistan nahi sambhal pa rahe, Kashmir kya sambhal paayenge. Kashmir Bharat ka part tha, hai, aur rahega,” says Home Min Rajnath Singh on Shahid Afridi’s statement ‘Pakistan doesn’t need Kashmir, as it cannot manage its own four provinces’ pic.twitter.com/QA8hLvLVxJ
— ANI (@ANI) November 15, 2018
ये बोले थे अफरीदी: इंग्लैंड स्थित ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में शाहिद अफरीदी ने कहा था, “पाकिस्तान से उनके सूबे ही नहीं संभल रहे हैं… वह कश्मीर को क्या संभालेगा। कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है… जो लोग वहां पर रहते हैं… मैं कहता हूं पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर… भारत को भी मत दो… कश्मीर अलग मुल्क बने… कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे… इंसान जो मर रहे हैं वह तो नहीं हो… कश्मीर पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए.. पाकिस्तान से ये चार सूबे नहीं संभल रहे… आप इंडिया को भी मत दो… पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए… कश्मीर को अपने में रहने दो… अपना रहने दो उनको… इंसानियत बड़ी चीज है, जो लोग वहां पर मर रहे हैं… चाहे वह किसी भी मजहब का हो… तकलीफ होती है इंसान के रूप में…”