पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता टूटने की पुष्टि हो गई। सानिया से रिश्ता तोड़ने पर शोएब मलिक की सोशल मीडिया पर काफी लानत-मलानत हुई। अब उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिसके कारण उन्हें मैदान पर भी शर्मसार होना पड़ा।
बांग्लादेश मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारीशल ने मौजूदा संस्करण में एक मैच के दौरान एक ओवर में तीन नो-बॉल फेंकने के बाद मैच फिक्सिंग के संदेह में शोएब मलिक का अनुबंध समाप्त कर दिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस खबर के आने से पहले ही शोएब मलिक निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रतियोगिता छोड़ चुके थे।
शोएब मलिक का निराशाजनक रहा प्रदर्शन
शोएब मलिक अब बीपीएल 2024 के बाकी किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बीपीएल 2024 में फॉर्च्यून बारीशल ने अब तक 3 मैच खेले हैं। इसमें उसे दो में हार झेलनी पड़ी है। वह अंक तालिका में नीचे से दूसरे यानी छठे नंबर पर है। शोएब मलिक ने 3 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 29 रन बनाए और 2 ओवर में 27 रन लुटाकर सिर्फ एक विकेट लिया।
सानिया-शोएब का है 1 बेटा इजहान
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक बेटा इजहान भी है। हाल ही में सानिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नईम हनीफ से फोन पर बातचीत में बताया किया कि कैसे उनके 5 साल के बेटे इजहान पर शोएब मलिक की तीसरी शादी का असर पड़ा है। समा टीवी के चीफ रिपोटर नईम हनीफ ने खुलासा किया कि उनकी सानिया मिर्जा से टेलीफोन पर बातचीत हुई थी।
पिता की तीसरी शादी से मानसिक रूप से परेशान है सानिया का बेटा
सानिया ने उन्हें बताया कि उनका बेटा इजहान अपने पिता शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद मानसिक रूप से परेशान है। इजहान को उसके स्कूल में परेशान किया जा रहा। बच्चे इजहान से उसके पिता की तीसरी शादी के बारे में पूछते हैं। इस कारण उसने स्कूल जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। इजहान मानसिक रूप से इतना परेशान हो गया था कि सानिया को उसे भारत लाना पड़ा क्योंकि वह अब दुबई में नहीं रहना चाहता।