ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ एससीजी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ओपनर बल्लेबाज कौन होगा इसकी रेस में कई खिलाड़ी हैं, लेकिन इस टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसके लिए सबसे परफेक्ट नाम की घोषणा की है। रिकी पोंटिंग का मानना है कि वॉर्नर की जगह लेने के लिए सबसे सही उम्मीद कैमरून बेनक्राफ्ट हैं।
वॉर्नर का बेस्ट विकल्प हैं कैमरून बेनक्राफ्ट
वॉर्नर की जगह लेने के लिए मार्कस हैरिस और मैथ्यू रेनशॉ भी लिस्ट में हैं जिन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है, लेकिन पोंटिंग का मानना है कि हाल के वर्षों में कैमरून ने जिस तरह से घरेलू फॉर्मेट में प्रदर्शन किया है वह इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता 2022-23 के दौरान इस 31 साल के खिलाड़ी ने 4 शतक लगाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वहीं बेनक्राफ्ट ने साल 2019 के बाद से अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है और पोंटिंग का मानना है कि इक इन-फॉर्म दाएं हाथ के बल्लेबाज को एक और मौका दिया जाना चाहिए।
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन एसईएन को बताया कि अगर आप उन तीन खिलाड़ियों को देखें तो मुझे लगता है कि यह बिल्कुल साफ है कि बैनक्रॉफ्ट ही वह खिलाड़ी है जिसने रन बनाए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कैमरून बेनक्राफ्ट इन दोनों के मुकाबले ज्यादा मजबूत दावेदार हैं और कैमरून ग्रीन को टीम में लाने की जगह घरेलू टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए खेलना चाहिए। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा और उसके बाद वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।