वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी ने अपनी दो फैंस को बहुत ही नायाब तोहफा दिया। 21 साल की स्टेला कबेलिस और 24 साल की कैला डाउनी ने टायसन फ्यूरी से सेल्फी की डिमांड की थी। इस पर टायसन फ्यूरी उन्हें मैनचेस्टर स्थित महंगे बार में ले गए और उनके साथ करीब 8 घंटे तक रहे और जमकर पार्टी की। इस दौरान टायसन की पत्नी पेरिस फ्यूरी मैनचेस्टर स्थित अपने फ्लैट में थीं।

ब्रिटिश वेबसाइट ‘द सन’ के मुताबिक, स्टेला और कैला नॉर्मल हार्ड वर्किंग युवतियां हैं। वह बुधवार यानी 3 नवंबर को खरीदारी के लिए बाहर निकली थीं। इस दौरान उन्होंने टायसन फ्यूरी और उनके कोच एंडी ली को एक शानदार रेस्टोरेंट में देखा। दोनों ने दूर से ही उनके साथ तस्वीर लेने की कोशिश की और स्नैपचैट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे ठीक पीछे टायसन फ्यूरी नहीं हैं।’

हालांकि, उसके बाद जब टायसन फ्यूरी बाहर निकले तो दोनों सेल्फी के लिए उनके पास पहुंचे। टायसन ने भी उन्हें निराश नहीं किया। इसके बाद दोनों ने एंडी के साथ फोन नंबर्स का आदान-प्रदान किया। दोनों युवतियां खरीदारी के बाद बार जाने वाली थीं। वह बार तक पहुंच भी नहीं पाईं थीं कि तभी उन्हें एंडी का वॉट्सएप मैसेज मिला। संदेश में उन्हें डिनर के लिए साथ आने को कहा गया था।

स्टेला ने जवाब में लिखा, ‘मैं अभी बार में ड्रिंक कर रही हूं। मैं अभी डिनर के बारे में नहीं सोच रही हूं, क्योंकि मैं अभी कैजुअल वियर में हूं, इसलिए मैं घर जा रही हूं, लेकिन तैयार होकर आ सकती हूं।’ एंडी ने जवाब में लिखा, ‘तुम मुझे अच्छी लग रही हो।’ फिर उन्होंने पूछा, ‘क्या आप और आपकी मित्र आना चाहते हैं और मुझसे और टायसन से मिलना चाहते हैं?’

400 करोड़ की संपत्ति के मालिक बॉक्सर से दोबारा मिलने की बात सुन स्टेला और कैला बहुत उत्साहित थीं। बाद में स्टेला ने अपने स्नैपचैट अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें वह टायसन के साथ थीं। इसके बाद कैला ने बॉक्सर के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जैसे कि मैं टायसन फ्यूरी के साथ नाइट आउट पर हूं।’

समझा जाता है कि स्टेला और कैला कोविड टेस्टिंग फर्म रैंडॉक्स के लिए के लिए काम करते हैं। स्टेला ने प्लायमाउथ विश्वविद्यालय से क्रिमिनल जस्टिस में डिग्री हासिल की है। वह अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। स्टेला और कैला के एक दोस्त ने बताया, ‘स्टेला और कैला को अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था। उन्हें नाइट आउट पसंद है, लेकिन टायसन फ्यूरी के साथ पार्टी करने की कभी उम्मीद नहीं की थी।’

दोस्त ने बताया, ‘वे बुधवार को काम के सिलसिले में बाहर गईं हुईं थीं, इसलिए ड्रिंक से पहले खरीदारी करने गए। दोपहर में उन्होंने टायसन को उनके दोस्त के साथ देखा और उससे बातें करने लगे।’ दोस्त के मुताबिक, ‘स्टेला ने एंडी के साथ नंबरों की अदला-बदली की थी।’

दोस्त ने कहा, ‘टायसन के कोच एंडी ने भी तुरंत उन्हें डिनर के न्योते का मैसेज भेज दिया। डिनर के दौरान स्टेला और कैला ने टायसन से उनके मुक्केबाजी करियर के बारे में भी पूछा। टायसन को भी डाउन-टू-अर्थ लड़कियों की कंपनी में रहने में मजा आया।’

इस दौरान उन्हें दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेल सितारों में से एक के साथ डांस करने का भी मौका मिला। वे टायसन फ्यूरी के साथ रहकर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही थीं। टायसन फ्यूरी भी उन युवतियों की बहुत तारीफ कर रहे थे। उन्हें (कैला और स्टेला) टायसन फ्यूरी की फन-लविंग पर्सनालिटी को बहुत पसंद आई।

कैला और स्टेला ने टायसन फ्यूरी के बारे में कहा, ‘वह बॉक्सिंग रिंग में जानवर हैं, लेकिन रिंग से बाहर एक सौम्य और फन-लविंग इंसान हैं।’ टायसन फ्यूरी ने पिछले महीने वर्ल्ड टाइटल जीता था। छह बच्चों के पिता टायसन फ्यूरी 3 नवंबर 2021 की दोपहर मैनचेस्टर में थे। उनकी पत्नी पेरिस अपने नवजात बच्चे के साथ घर पर थीं।