अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज नूर अली जादरान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने दो टेस्ट, 51 एकदिवसीय और 23 टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने पहली बार 2009 में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। अफगानिस्तान के लिए नूर अली ने अपना अंतिम मैच इस महीने की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट खेला। उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

नूर अली ने वनडे में 24.81 की औसत से 1216 रन और टी20 में 27.13 की औसत से 597 रन बनाए। उन्होंने दोनों टेस्ट एक महीने के अंतराल में खेले। उन्होंने फरवरी की शुरुआत में टेस्ट में डेब्यू किया था। कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेले थे। उन्होंने चार पारियों में 117 रन बनाए। उनकी 2019 वनडे विश्व कप में खेलने के बाद अक्टूबर 2023 में एशियन गेम्स में टी20 के लिए अफगानिस्तान टीम में वापसी हुई।

शियन गेम्स में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी

नूर अली ने एशियन गेम्स में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमशः 51 और 39 रन बनाए। अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ फाइनल में दोनों टीमों को हराया। फाइनल मैच का बारिश के कारण कोई नतीजा नहीं निकला और रैंकिंग में आगे होने के कारण भारत को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। नूर अली उस टीम का हिस्सा थे, जिसने अप्रैल 2009 में बेनोनी में स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का पहला आधिकारिक वनडे खेला था।

नूर अली ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जड़ा था अर्धशतक

तब नूर अली ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए अपनी टीम के लिए 89 रन की जीत में 28 गेंदों में 45 रन बनाए। फरवरी 2010 में नूर ने पहला टी20 खेला। यह इस प्रारूप में अफगानिस्तान का दूसरा मैच था। नूर अली के करियर का एक मुख्य आकर्षण 2010 में टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाना था। यह अफगानिस्तान का विश्व कप में पहला मै था। वह 2016 में टी20 विश्व कप के पहले दौर में जिम्बाब्वे को हराने वाली टीम का भी हिस्सा थे।