वर्ल्ड कप 2023 में किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह अफगानिस्तान है। अफगानिस्तान की टीम के 8 अंक हैं और वह सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। अफगानिस्तान की सफलता में उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का अहम योगदान है। पहले पावरप्ले में अफगानिस्तान का रिकॉर्ड 3-3 वर्ल्ड चैंपियन से बेहतर है। भारत,ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्ड कप 2023 में पहले पावरप्ले यानी 1-10 ओवर में सबसे कम विकेट गंवाने के मामले में अफगानिस्तान का रिकॉर्ड सबसे बढ़िया है। अफगानिस्तान ने 8 मैचों में 7 विकेट गंवाए हैं। पाकिस्तान,न्यूजीलैंड और भारत ने 8-8 मैचों में 9-9 विकेट गंवाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैच में 9 विकेट गंवाए हैं।

अफगानिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 46 रन बनाए। इब्राहिम जदरान ने 24 और रहमत शाह बगैर खाता खोले क्रीज पर थे। रहमानुल्लाह गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने जोश हेजलवुड ने विकेट लिया। अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 बदलाव

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम में दो बदलाव हुए। कैमरन ग्रीन की जगह मिचेल मार्श वापस आए। स्टीव स्मिथ की ग्लेन मैक्सवेल को मौका मिला। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका पहले ही जगह बना चुके हैं। इसके बाद एक स्पॉट के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच लड़ाई होगी।