चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान रविवार (12 जनवरी) को हो गया। इब्राहिम जादरान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम में चुना गया है। वह टखने की चोट से उबर चुके हैं। इसके कारण वे जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर थे। हशमतुल्लाह शाहिदी वनडे टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे, जबकि रहमत शाह उनके डिप्टी होंगे।
अल्लाह गजनफर पहली बार आईसीसी इवेंट में अफगानिस्तान की सीनियर पुरुष टीम का हिस्सा होंगे। मिस्ट्री स्पिनर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में प्रभावित करने वाले सेदिकुल्लाह अटल भी टीम का हिस्सा हैं। गजनफर को मुजीब उर रहमान पर तरजीह दी गई है, जिन्हें उनके डॉक्टर की सलाह पर 50 ओवर के प्रारूप में चयन के लिए नहीं चुना गया था।
नवीन-उल-हक, रियाज हसन, अब्दुल रहमान और नजीबुल्लाह जादरान बाहर
अफगानिस्तान के लिए वनडे में आखिरी बार 2023 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच था। अफगानिस्तान की टीम में 2023 विश्व कप में खेलने वाले 10 खिलाड़ी शामिल हैं। मुजीब के अलावा, नवीन-उल-हक, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान को बाहर रखा गया है। इस बीच दरवेश रसूली, नांग्याल खारोटी और बिलाल सामी आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान द्वारा नामित रिजर्व खिलाड़ी हैं।
अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद , फजलहक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।
अफगानिस्तान ग्रुप बी में
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में है और पहले दौर में अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलेगा। उनका पहला मैच 21 फरवरी को कराची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा, उसके बाद इंग्लैंड (26 फरवरी को लाहौर में) और ऑस्ट्रेलिया (28 फ़रवरी को लाहौर में) के खिलाफ मैच होंगे। न्यूजीलैंड के स्क्वाड की जानकारी के लिए क्लिक करें।