Afghanistan vs Sri Lanka World Cup 2023 Playing 11 Prediction: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला सोमवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच पुणे के एमसीए ग्राउंड में होगा। लगातार दो जीत से उत्साहित श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ सचेत होकर खेलना होगा, क्योंकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराने के बाद हाल ही में पाकिस्तान को भी मात दी है। अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को कड़ी चुनौती देने का दम रखती है।

दोनों टीमें हैं सेमीफाइनल की रेस में

श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें अभी पूरी तरह सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई हैं, लेकिन जो टीम इस बड़े मुकाबले में हार जाएगी वह बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी। अंक तालिका में अभी श्रीलंका 2 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है तो वहीं अफगानिस्तान भी 2 जीत के साथ सातवें पायदान पर है। श्रीलंका ने पहले तीन मैच में पराजय झेलने के बाद अगले दो मैच में जीत दर्ज करके अपनी उम्मीद जगाई है। वहीं अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पाकिस्तान जैसी टीम को मात देकर यह दिखा दिया है कि उन्हें हल्के में लेना बहुत बड़ी भूल होगी।

दुष्मंता चमीरा के आने से श्रीलंका मजबूत

श्रीलंकाई टीम के अंदर हाल ही में दो बड़े बदलाव हुए हैं। मथीशा पथिराना की जगह एंजेलो मैथ्यूज आए हैं तो वहीं लाहिरू कुमारा की जगह टीम में दुष्मंता चमीरा की एंट्री हो गई है। एक स्ट्रॉन्ग ऑलराउंडर और एक बेहतरीन गेंदबाज के आने से श्रीलंकाई टीम और मजबूत हो गई है। यह दोनों खिलाड़ी अभी तक टीम के साथ रिजर्व प्लेयर के रूप में जुड़े हुए थे। मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए पिछला मैच भी खेला था, जहां श्रीलंका ने इंग्लैंड को हरा दिया था। मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट भी लिए थे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है।

अफगानिस्तान का पिलर हैं ये खिलाड़ी

जहां तक अफगानिस्तान की बात है तो उसकी तरफ से अभी तक रहमनुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 224 रन बनाए हैं लेकिन इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे श्रीलंका के खिलाफ आत्मविश्वास बनाए रखना चाहेंगे। गेंदबाजी में अफगानिस्तान का दारोमदार तेज गेंदबाज नवीन उल हक तथा राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिकड़ी पर टिका रहेगा।

अफगानिस्तान और श्रीलंका मैच की ये है संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर) सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद