T20 World Cup 2021, Afghanistan vs Scotland: आईसीसी टी20 विश्व कप में 25 अक्टूबर 2021 को अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया। शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रन से जीत हासिल की।

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच अब तक 7 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से सभी अफगानिस्तान ने जीते हैं। अफगानिस्तान की इस जीत में उसके बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने भी शानदार भूमिका निभाई। मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 और राशिद खान ने 2.2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके।

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड की टीम 10.2 ओवर में महज 60 रन पर ढेर हो गई। उसके 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

उसके पांच बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू और 4 बल्लेबाज बोल्ड हुए। जॉर्ज मुंसे (18 गेंद, 25 रन), कप्तान काइल कोएत्जर (7 गेंद, 10 रन) और क्रिस ग्रीव्स (12 गेंद 12 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की यह रनों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

अफगानिस्तान की ओर से अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंद पर 59 रन बनाए। इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज (37 गेंदों पर 42 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े।

इससे पहले अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजाई ने 30 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन की धमाकेदार पारी खेली। जजाई और मोहम्मद शहजाद (15 गेंदों पर 22 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर पावरप्ले के ओवर्स का पूरा फायदा उठाया।

Match Ended

ICC World Twenty20, 2021

Afghanistan 
190/4 (20.0)

vs

Scotland  
60 (10.2)

Match Ended ( Day – Super 12 – Match 17 )
Afghanistan beat Scotland by 130 runs

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजाई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुंसे, काइल कोएट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफयान शरीफ, ब्रैडली व्हील।

Live Updates
19:21 (IST) 25 Oct 2021
आंकड़े अफगानिस्तान की जीत के पक्ष में

टी20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद से अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82.61% मुकाबलों में जीत हासिल की है। किसी भी अन्य पूर्ण सदस्य टीम का पहले बल्लेबाजी करते हुए इससे ज्यादा सक्सेस रेट नहीं है। अफगानिस्तान ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 23 मैच में पहले बल्लेबाजी की है। इसमें से उसने 19 जीते और 4 हारे हैं।