एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तान टीम ने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की है। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पहले वनडे में 142 रन से हरा दिया है। 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 59 रन पर सिमट गई।

5 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए

पाकिस्तान की खौफनाक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच में अफगानिस्तान के 8 खिलाड़ी सिंगल डिजीट के स्कोर पर आउट हुए। इसमें से 5 खिलाड़ी तो खाता तक नहीं खोल पाए। अफगान टीम की ओर से गुरबाज ने सबसे ज्यादा 18 रन की पारी खेली। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई।

हारिस का बेस्ट वनडे प्रदर्शन

पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने पांच विकेट चटकाए। यह उनके वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल था। इससे पहले उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/65 था। यह उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2021 में लिया था। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले हारिस रऊफ की इस खतरनाक गेंदबाजी ने पाकिस्तान टीम के खेमे को और मजबूत कर दिया है। हारिस के अलावा इस मैच में शाहीन अफरीदी को 2 ओर शादाब खान को 1 विकेट मिला।

पाकिस्तान भी नहीं खेल पाई थी 50 ओवर

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो कि गलत साबित हुआ। अफगानिस्तान की तरफ से भी आज गेंदबाजी अच्छी हुई। अफगान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की आधी टीम को 150 के अंदर पवेलियन भेज दिया था। पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर (पहले तीन विकेट) 50 रन के अंदर ही गिर गए थे। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज इमाम उल ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। वहीं शादाब खान ने 39 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए थे।