अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ग्राउंड में न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज करके 36 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। रेड बॉल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम का भारत में रिकॉर्ड काफी खराब है। ऐसे में भारत के खिलाफ अगले महीने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

कीवी टीम 1988 के बाद से भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट नहीं जीती है। न्यूजीलैंड ने 1955 से 2021 के बीच भारत में 36 टेस्ट खेले हैं। उसे 17 में हार मिली है और 2 में जीत मिली है। 17 मैच ड्रॉ रहे हैं। 1988 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत को 136 रन से हराया था।

इयान बॉथम से आगे निकलेंगे टिम साउदी

अफगानिस्तान-न्यूजीलैड के बीच यह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल का हिस्सा नहीं है। इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी के नाम बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है। वह 3 विकेट लेते ही सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम से आगे निकल जाएंगे। न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउदी के नाम 100 टेस्ट में 380 विकेट हैं। बॉथम के नाम 102 टेस्ट में 383 विकेट है।

क्या एलेस्टर कुक की बराबरी करेंगे केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने पिछले 7 टेस्ट में 3 शतक जड़े हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 100 टेस्ट में 32 शतक है। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने पर वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक की बराबरी कर लेंगे। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट के करीब पहुंच जाएंगे। रूट के 34 शतक हैं।