भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 में बंगाल के खिलाफ लीग मैच में गजब की बैटिंग की और अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी खेल दी। अभिषेक शर्मा की इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि वो टी20 में 200 रन की पारी खेल सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें क्या करने की जरूरत होगी।
200 रन की पारी खेल सकते हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ अपनी पारी के दौरान गेंदों पर शतक लगा दिया और 52 गेंदों पर ही 148 रन ठोक दिए। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और 16 चौके लगाए और अपनी इस पारी से क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया। अभिषेक की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि अभिषेक टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाएंगे और इसके लिए उन्हें 20 ओवर तक बैटिंग करनी होगी।
टी20 क्रिकेट में अभिषेक लगा चुके हैं 8 शतक
अभिषेक ने बंगाल के खिलाफ अपने टी20 क्रिकेट करियर का 8वां शतक लगाया। अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 2 शतक लगाए हैं जबकि अन्य 6 शतक उन्होंने टी20 लीग में या फिर घरेलू स्तर के टी20 लीग में लगाए हैं। 25 साल के अभिषेक ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 161 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 170.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 4669 रन बनाए हैं।
टी20 क्रिकेट में अभिषेक का ओवरऑल औसत 32.88 का है जबकि उन्होंने 8 शतक और 26 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। उन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में 433 चौके और 284 छक्के भी लगाए हैं। अभिषेक ने भारत के लिए अब तक 29 टी20 मुकाबलों में 189.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 1012 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 135 रन है जबकि टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 148 रन है।
