Abhishek Sharma and Smriti Mandhana won ICC player of the month award: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ही नहीं महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (सितंबर) का अवॉर्ड जीता। अभिषेक को जहां पुरुष वर्ग में तो वहीं मंधाना को महिला वर्ग में ये खिताब मिला और उन्होंने अपनी धाक दिखाई।
अभिषेक और स्मृति मंधाना ने जीते खिताब
अभिषेक शर्मा की तरह से ही बाएं हाथ की महिला ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और इन मैचों में 58, 117 और 125 रन की शानदार पारी खेली थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान मंधाना ने इस दौरान 4 मैचों में 77 की शानदार औसत और 135.68 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए थे।
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वनडे प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया। उन्होंने तीसरे मैच में सिर्फ 50 गेंदों पर अपना शतक लगाया था और भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने वाली बैटर बनीं थीं और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था। मंधाना के अलावा दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिदरा अमीन भी इस पुरस्कार की दौड़ में थीं।
इस पुरस्कार को जीतने के बाद मंधाना ने कहा कि यह आईसीसी पुरस्कार जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे खुशी है कि यह पुरस्कार मुझे कुछ महत्वपूर्ण मैचों के लिए मिला है जिनमें मैं जीत दिलाने में मदद कर सकी। मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीत हासिल कर सकती है। मैं टीम मैनेजमेंट को अपने सभी साथी खिलाड़ियों के समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं।