अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार 40 रन की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। उन्होंने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी और ट्रेविस हेड के साथ पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े, जिन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाए।
साल 2025 में अभिषेक ने टी20 में पूरे किए 500 रन
अभिषेक शर्मा ने अपनी 40 रन की पारी के दम पर साल 2025 में टी20 क्रिकेट में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने इस साल खेली 12 टी20 पारियों में कुल 511 रन बनाए हैं। इस साल यानी 2025 में अब तक कोई भी भारतीय टी20 प्रारूप में 400 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 10 पारियों में 343 रन बनाकर तिलक वर्मा दूसरे नंबर पर हैं जबकि साई सुदर्शन ने 6 पारियों में 329 रन बनाए हैं और सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
अभिषेक शर्मा ने साल 2025 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन में 79 रन की पारी से की थी और फिर अगले तीन मैचों में उन्हें संघर्ष करना पड़ा और वे 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अभिषेक ने वानखेड़े स्टेडियम में 135 रनों की पारी खेलकर सीरीज का अंत किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 13 छक्के और 7 चौके लगाए थे। इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रनों की पारी खेलकर आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत की। अभिषेक अगले चार मैचों में संघर्ष करते रहे और केवल 27 रन ही बना पाए। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ फॉर्म में वापसी की और 141 रनों की बड़ी पारी खेली।
अभिषेक ने रोहित को बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट के गुर पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह से सीखे हैं और वो हर कदम पर उनसे सलाह लेते हैं, लेकिन अभिषेक ने बताया कि करंट क्रिकेटरों में उनका फेवरेट भारत के वनडे व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स पर कही।