Abhishek Sharma: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली गई जो 1-1 से ड्रॉ रही। अब इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से होगी। इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंडिया ए टीम की कमान तिलक वर्मा के हाथों में होगी जबकि टीम में इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं, लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा निगाहें अभिषेक शर्मा पर रहने वाली है।

अभिषेक के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका

अभिषेक शर्मा भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन वनडे सेटअप में वो अब तक खुद को फिट नहीं कर पाए हैं और इस वनडे सीरीज के जरिए उनके पास 50-50 ओवर के क्रिकेट में खुद को साबित करने का शानदार मौका है।
ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले अभिषेक शर्मा के पास साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की क्लास लगाने का शानदार मौका है।

लिस्ट ए में अभिषेक खेल चुके हैं 170 रन की तगड़ी पारी

भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने को प्रयासरत अभिषेक शर्मा ने लिस्ट ए में अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया है, लेकिन उनके आंकड़े इतने भी बुरे नहीं हैं। उन्होंने अब तक 63 मैचों की 62 पारियों में 34.50 की औसत के साथ 2026 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। लिस्ट में उनकी अब तक की बेस्ट पारी नाबाद 170 रन की रही है जबकि इन मैचों में उनके बल्ले से 243 चौके और 64 छक्के निकले हैं।

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।