AI picks T20I team of the Year 2025: साल 2025 भारत के लिहाज के क्रिकेट के सबसे प्रारूप में तो शानदार बीता और भारतीय टीम ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर टी20आई में अपने प्रदर्शन को लोहा मनवाया और इसकी का नतीजा है कि जब एआई ने साल 2025 के बेस्ट T20I टीम ऑफ द ईयर का चयन किया तो उसमें सबसे ज्यादा 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया।
भारत के 4 खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह
एआई के द्वारा टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2025 का चयन किया गया जिसमें भारत के 4 खिलाड़ी जबकि श्रीलंका के एक खिलाड़ी को जगह दी गई। इसके बाद इस टीम में इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई। इस टीम में भारत के चार खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को जगह दी गई।
अभिषेक-हेड ओपनर, इशान नंबर 3; IPL 2026 के लिए AI ने किया हैदराबाद की प्लेइंग 11 का चयन
एआई ने टीम के ओपनर के रूप में भारत के अभिषेक शर्मा और श्रीलंका के तूफानी बैटर पथुम निसांका को चुना जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश बटलर को चुना। चौथे नंबर पर एआई ने इस टीम में भारत के तिलक वर्मा को रखा जबकि साउथ अफ्रीका के युवा तूफानी बैटर डेवाल्ड ब्रेविस को पांचवें स्थान पर जगह दी। छठे स्थान पर इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड को जगह दी।
इस टीम में 8वें स्थान पर भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह दी गई जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी को इसके बाद टीम में शामिल किया गया। इस टीम में स्पिनर के रूप में विश्व के मौजूदा नंबर 1 टी20आई बॉलर वरुण चक्रवर्ती को जगह दी गई जबकि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे। पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज भी इस टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की।
एआई द्वारा चुनी गई T20I टीम ऑफ द ईयर 2025
अभिषेक शर्मा, पथुम निशांका, जोश बटलर, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या, जैकब डफी, वरुण चक्रवर्ती, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद नवाज।
