Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई। इस टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई और उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया जबकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई। इसके अलावा रिंकू सिंह, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट है सबसे ज्यादा
बहरहाल एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं और आइए अब बात करते हैं कि इनमें से सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किसका है और सबसे कम स्ट्राइक रेट किस बैटर का है। एशिया कप में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उसमें सबसे ज्यादा का स्ट्राइक रेट अभिषेक शर्मा का है जो 193.85 का है। अभिषेक ने अब तक सिर्फ 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 535 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 167.08 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
बल्लेबाजों में सबसे कम स्ट्राइक रेट गिल का
एशिया कप की टीम में सबसे कम स्ट्राइक रेट नए उप-कप्तान शुभमन गिल का है जिन्होंने अब तक खेले 21 टी20 मैचों में 139.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 578 रन बनाए हैं और उनका औसत 30.42 रहा है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिंकू सिंह हैं जनका स्ट्राइक रेट 161.07 का है जबकि तिलक वर्मा 155.08 की स्ट्राइक रेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। संजू सैमसन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं जिन्होंने अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 152.39 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। इसके बाद जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे हैं।
एशिया कप 2025 की टीम में शामिल बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट
अभिषेक शर्मा – 193.85
सूर्यकुमार यादव – 167.08
रिंकू सिंह – 161.07
तिलक वर्मा – 155.08
संजू सैमसन – 152.39
जितेश शर्मा – 147.06
हार्दिक पंड्या – 141.68
शिवम दुबे – 140.11
शुभमन गिल – 139.28