SRH Retention 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और ये टीम छठे स्थान पर रही थी। अब आईपीएल 2026 के लिए मिनी नीलामी अगले महीने होगी, लेकिन इससे पहले सभी टीमें 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देगी।
हेनरिक क्लासेन हो सकते हैं रिलीज
हैदराबाद अब कथित तौर पर टीम में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है खास तौर पर गेंदबाजी विभाग में .ये टीम बड़े नामों के होने के बावजूद संघर्ष करती नजर आई थी। हैदराबाद की टीम में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय हेनरिक क्लासेन हैं जिन्हें इस टीम ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पिछले सीजन में क्लासेन ने निराश किया था और अगर हैदराबाद उन्हें रिलीज करती है तो टीम के पर्स में बड़ी रकम आ जाएगी। टीम को संतुलित करने के लिए इस टीम को इस राशि की जरूरत भी है।
हैदराबाद ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 10 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था और वो भी संघर्ष करते नजर आए थे, ऐसे में ये टीम शमी को लेकर भी बड़ा फैसला कर सकती है। इसके अलावा ये टीम हर्षल पटेल, एडम जंपा, सचिन बेबी, राहुल जाहर, कामिंदु मेंडिस जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है। हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में है और ये टीम उन्हें शायद ही रिलीज करने का जोखिम उठाए। ऐसे में वो इस टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं।
अभिषेक-नितीश रेड्डी होंगे रिटेन
हैदराबाद की टीम इस बार जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उसमें अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी जरूर होंगे जो भारतीय टी20 सेटअप का हिस्सा हैं। इसके अलावा ये टीम ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड को भी रिटेन कर सकती है। टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन भी टीम के साथ जुड़े रह सकते हैं जबकि ये टीम जयदेव उनादकट और अंकित वर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी रिटेन कर सकती है।
SRH द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़यों की संभावित लिस्ट
पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन स्मरण, अनिकेत वर्मा, जयदेव उनादकट।
SRH द्वारा रिलीज किए जाने वाले खिलाड़यों की संभावित लिस्ट
हेनरिक क्लासेन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, एडम जंपा, सिमरजीत सिंह, कामिंदु मेंडिस, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
