IND vs NZ 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों मैच जीते। दूसरे मैच में जब 6 रन पर दो विकेट गिर गए थे तब ऐसा लगा कि भारत मुश्किल में आ गया, लेकिन इशान किशन ने मोर्चा संभाला और ऐसी पारी खेली कि कीवी टीम देखती रह गई। लगातार दो मैच जीतने के बाद अब भारत तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाना चाहेगा।

गुआहाटी में खूब बनेंगे रन

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला गुआहाटी में खेला जाएगा जहां बल्लेबाजों की पूरी मौज होगी। लाल मिट्टी से बनी यहां कि पिच पर गेंदबाजों को लिए कुछ खास नहीं होता। पहले कुछ ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलती है, लेकिन फिर बल्लेबाजी हावी रहते हैं। गुवाहाटी की पिच पर स्पिनर्स के लिए कुछ खास नहीं होता। यानी गुवाहाटी का कंंडीशन रायपुर से बिल्कुल अलग होगा।

तीसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अक्षर पटेल का तीसरे मैच में खेलने की संभावना नहीं है ऐसे में कुलदीप यादव टीम में बने रह सकते हैं। वहीं दूसरे मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था और अगर वो वापसी करते हैं तो अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है। भारत 8वें नंबर पर बैटर रखेगा ऐसे में हर्षित राणा टीम में बने रह सकते हैं।

IND vs NZ: भारत अब पाकिस्तान को पीछे छोड़ बना नंबर 1; 200 प्लस स्कोर चेज करते हुए मचा दिया तहलका

इशान-अभिषेक कर सकते हैं पारी की शुरुआत

संजू सैमसन लगातार दो मैचों में फेल रहे हैं और दूसरे मैच में इशान ने गजब की पारी खेली थी ऐसे में हो सकता है कि पारी की शुरुआत अभिषेक और इशान किशन करें क्योंकि इससे इशान को पॉलिश होना का मौका मिल सकता है। संजू सैमसन तीसरे नंबर पर आ सकते हैं जिससे कि उन्हें सेटल होने का मौका मिले और वो अपनी लय पा लें। इसके बाद सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह होंगे।

तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

तीसरे टी20 मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, स्कॉटलैंड की टीम को किया गया शामिल; ICC ने लिया फैसला