Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: पंजाब क्रिकेट टीम के कप्तान व भारतीय टी20 टीम के ओपनर बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन में सर्विसेज के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने फिर से जोरदार बैटिंग की और जमकर रन बनाए। इस मैच में सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
अभिषेक शर्मा ने 182.35 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
इस मैच में अभिषेक ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए इन दोनों के बीच 106 रन की तगड़ी साझेदारी हुई। इसके बाद प्रभिसिमरन सिंह 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि कुछ देर के बाद ही अभिषेक का भी विकेट गिर गया, लेकिन उन्होंने 34 गेंदों पर 62 रन बनाए। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 8 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 182.35 का रहा।
सैयद मुश्ताक अली में अभिषेक का प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक पंजाब के लिए कुल 6 मैच खेले हैं और ज्यादातर मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए रन बनाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में कुल 304 रन बनाए हैं और पंजाब की तरफ से इस सीजन में 300 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए साथ ही साथ वो इस सीजन में 300 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने। इस सीजन में अभिषेक का बेस्ट स्कोर 148 रन रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अभिषेक का इस तरह से फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है।
