भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के धुरंधर ओपनर अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए कप्तानी करते हुए 6 मैचों में जमकर रन बनाए। अभिषेक ने इस टूर्नामेंट के छठे लीग मैच में भी सर्विसेज के खिलाफ 62 रन की पारी खेली और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हो गए।

‘क्रिकेट का ज्ञान नहीं और…’, भारत के वनडे सीरीज जीतने के बाद गंभीर दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पर भड़के

अभिषेक शर्मा ने 122 गेंदों पर बनाए 304 रन

अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 304 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। अभिषेक का बेस्ट स्कोर अब तक का 304 रन रहा है और इन रनों के दम पर वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। मुंबई के ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे ने भी अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है जिन्होंने 6 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ 325 रन बनाए हैं।

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर में 4 भारतीय, यशस्वी ने रोहित को पछाड़ा

नंबर 1 पर मौजूद हैं कुणाल चंदेला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में खेले गए पहले 6 मैचों के बाद रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उत्तराखंड के कुणाल चंदेला पहले नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 343 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 225 गेंदों का सामना किया है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रविचंद्रन स्मरण हैं जिनके बल्ले से 6 मैचों में 295 रन निकले हैं साथ ही उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं इस सूची में पांचवें स्थान पर यशवर्धन दलाल हैं जिन्होंने 6 मुकाबलों में 4 अर्धशतक के साथ 288 रन बनाए हैं।