अभिषेक शर्मा वर्तमान में भारत के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं। अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो ताजा रैंकिंग में वह लंबे समय से नंबर 1 बल्लेबाज की पोजीशन पर कायम हैं। लेकिन अभी भी वह भारतीय क्रिकेट के उस दिग्गज खिलाड़ी से पीछे हैं जिसके सामने हर रिकॉर्ड के मायने छोटे हो जाते हैं। हम बात करे विराट कोहली की जिनके नाम ओवरऑल टी20 क्रिकेट में कुल 9 शतक दर्ज हैं।
अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे मैच में पंजाब के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 148 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 12 गेंद पर अर्धशतक और 32 गेंद पर शतक जड़ दिया था। यह उनके टी20 करियर का ओवरऑल 8वां शतक था। उन्होंने इसी के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल और 8 टी20 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की बराबरी कर ली थी। मगर वह विराट कोहली से अभी भी पीछे हैं।
IND vs SA: विराट कोहली के शतक से वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल कौन? IPL में भी आ चुकी हैं नजर
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
- विराट कोहली- 9 शतक (397 पारी, 13543 रन)
- अभिषेक शर्मा- 8 शतक (157 पारी, 4669 रन)
- रोहित शर्मा- 8 शतक (450 पारी, 12248 रन)
- केएल राहुल- 7 शतक (226 पारी, 8125 रन)
- ऋतुराज गायकवाड़- 6 शतक (145 पारी, 5002 रन)
- शुभमन गिल- 6 शतक (169 पारी, 5380 रन)
- संजू सैमसन- 6 शतक (299 पारी, 7876 रन)
- सूर्यकुमार यादव- 6 शतक (314 पारी, 8889 रन)
- इशान किशन- 5 शतक (200 पारी, 5425 रन)
- तिलक वर्मा- 4 शतक (122 पारी, 3905 रन)
ऊपर दिए गए आंकड़ों से साफ है कि अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 करियर की महज 157 पारियों में एक से बड़े एक नामी खिलाड़ियों को पीछे कर दिया है। वह केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, इशान किशन और संजू सैमसन से भी आगे हैं। अभिषेक के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 29 मैचों की 28 पारियों में 1012 रन बना चुके हैं जिसमें 6 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। वह करीब दो महीने से टी20 बल्लेबाज की रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पर बने हुए हैं।
