अभिषेक शर्मा पिछले कई हफ्तों से दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 3 अर्धशतक के साथ 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की थी। पहले मैच में उन्होंने 13 गेंद में 31 और दूसरे मैच में 39 गेंद पर 74 रन ठोके थे। अब एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने अभिषेक शर्मा को गीदड़ भभकी दे डाली है।

पाकिस्तान की एशिया कप की टीम में शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज भी थे और उन्हें भी अभिषेक शर्मा ने जमकर धोया था। मगर अब एक ऐसे गेंदबाज ने उन्हें चुनौती दी है जो उस टीम का हिस्सा तक नहीं थे। उनका कहना है कि भारतीय बल्लेबाज को वह 3-6 गेंद के भीतर ही आउट कर देंगे। यह बयान दिया है पाकिस्तान के लिए सिर्फ चार टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले इहसानुल्लाह ने।

इहसानुल्लाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि,”इंडिया के खिलाफ अगर कभी मौका मिलेगा तो अभिषेक शर्मा 6 बॉल से ऊपर नहीं जा पाएगा। मैं उन्हें 3-6 गेंद में आउट कर दूंगा।” वहीं एक और वीडियो भी इहसानुल्लाह का सामने आ रहा है जिसमें किसी से बात करते हुए वह खुद की ही तारीफें करते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तानी बना अपने मुंह मिया मिट्ठू

इस दूसरे वीडियो में इहसानुल्लाह को कहते सुना जा सकता है कि वह अपनी गेंदबाजी की खुद तारीफ कर रहे हैं। वह कहते हैं,”उसे मेरी 140 किमी रफ्तार वाली गेंद ही 160 की लगेगी। उसको समझ नहीं आया। लेफ्टी के लिए मेरा बॉल अंदर आता है। मैं इसलिए ऐसा कहे रहा हूं। और मेरा बाउंसर लेफ्ट के राइट शोल्डर (कंधे) पर जाता है। आपको पता है कि मेरा बाउंसर कितना खतरनाक है।”

कैसे वायरल हुए इहसानुल्लाह?

पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल 2023 में अपनी 152 किमी से अधिक की रफ्तार वाली गेंद के बाद इहसानुल्लाह का नाम वायरल हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी किया और 4 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए। वहीं वनडे में भी उनको डेब्यू का मौका मिला मगर एक ही मैच वह खेले और कोई भी विकेट उन्हें नहीं मिला।