भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपना तूफानी अंदाज दिखाया। अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ कोई गलती नहीं की और ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 148 रन ठोक डाले, लेकिन वो तिलक वर्मा से आगे नहीं निकल पाए।
अभिषेक ने बंगाल के खिलाफ हुए मैच में 52 गेंदों पर 16 छक्के और 8 चौकों की मदद से 148 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 284.62 का रहा। ये अभिषेक के टी20 क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी भी रही साथ ही साथ उन्होंने इस पारी के बाद श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
तिलक वर्मा को पीछे छोड़ने से चूक गए अभिषेक, श्रेयस को छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ 148 रन की पारी खेली और इसके बाद वो टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। हालांकि वो तिलक वर्मा को पीछे छोड़ने से चूक गए जो टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। तिलक वर्मा ने मेघालय के खिलाफ नाबाद 151 रन की पारी खेली थी और अभिषेक उन्हें पीछे नहीं छोड़ पाए। अभिषेक ने श्रेयस को पीछे छोड़ दिया जिनकी टी20 में सबसे बड़ी पारी 147 रन की है।
टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
151* रन – तिलक वर्मा बनाम मेघालय
148 रन – अभिषेक शर्मा बनाम पश्चिम बंगाल
147 रन – श्रेयस अय्यर बनाम सिक्किम
146* रन – पुनीत बिष्ट बनाम मिज़ोरम
144 रन – वैभव सूर्यवंशी बनाम यूएई
141 रन – अभिषेक शर्मा बनाम पंजाब किंग्स
अभिषेक ने केएल राहुल को छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ शतकीय पारी खेली और ये उनके टी20 क्रिकेट करियर का 8वां शतक था। अब भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभिषेक रोहित शर्मा के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। रोहित ने भी अपने टी20 क्रिकेट करियर में 8 शतक लगाए हैं। अभिषेक ने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टी20 करियर में 7 शतक लगाए हैं।
T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
9 – विराट कोहली (397)
8 – अभिषेक शर्मा (157)
8 – रोहित शर्मा (450)
7 – केएल राहुल (226)
