ICC select ODI T20I Test top 3 batsman bowler all rounder of 2025: आईसीसी ने साल 2025 के टॉप 3 टेस्ट, वनडे और टी20 बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर का चयन किया। आईसीसी ने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर क्रिकेट के हर फॉर्मेट में टॉप 3 खिलाड़ियों का चयन किया। कमाल की बात ये रही कि आईसीसी की इन लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का भी जलवा रहा।
अभिषेक रहे टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज
टी20 प्रारूप की बात करें तो आईसीसी ने टॉप 3 बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा को नंबर 1, फिल साल्ट को नंबर 2 जबकि तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर रखा। गेंदबाजों की लिस्ट में आईसीसी ने वरुण चक्रवर्ती को नंबर 1, जैकब डफी को नंबर 2 तो वहीं तीसरे नंबर पर राशिद खान को जगह दी जबकि ऑलराउंडर्स की लिस्ट में सैम अयूब को नंबर 1, सिकंदर रजा को नंबर 2 जबकि रोस्टन चेज को तीसरे पायदान पर जगह दी।
स्मृति मंधाना नंबर 1, जेमिमा का जलवा; 2025 में महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बैटर
रोहित रहे वनडे के नंबर एक बैटर
वनडे प्रारूप की बात करें तो आईसीसी ने रोहित शर्मा को नंबर 1 बल्लेबाज, विराट कोहली को नंबर 2 तो वहीं डेरिल मिचेल को नंबर 3 बैटर को रूप में चुना। गेंदबाजों की लिस्ट में राशिद खान नंबर 1, जोफ्रा आर्चर नंबर 2 जबकि कुलदीप यादव नंबर 3 बॉलर रहे तो वहीं वनडे में साल 2025 में नंबर एक ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजेई रहे जबकि दूसरे नंबर पर सिंकदर रजा तो वहीं तीसरे स्थान पर मोहम्मद नबी रहे।
तिलक नंबर 4, अभिषेक-निसांका ओपनर; बटलर भी टीम में; AI ने चुनी T20I टीम ऑफ द ईयर 2025
जो रूट रहे टेस्ट के नंबर एक बैट्समैन
आईसीसी ने साल 2025 के लिए टेस्ट प्रारूप में जो रूट को नंबर 1 बैटर के रूप में चुना जबकि दूसरे नंबर पर हैरी ब्रुक को रखा जबकि तीसरे नंबर पर केन विलियमसन को जगह दी। गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह को नंबर 1, मिचेल स्टार्क को नंबर 2 जबकि नोमान अली को तीसरे नंबर पर जगह दी। ऑलराउंडर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा नंबर 1, मार्को यानसेन नंबर 2 जबकि बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर जगह बनाने में सफल रहे।
