पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार लाहौर में रात 9:30 से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने न्यूजीलैंड क्रिकेटरों को जमकर कोसा है। दरअसल, अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम अपने रेग्युलर खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान नहीं आई है, क्योंकि न्यूजीलैंड के कई सीनियर खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए भारत गए हुए हैं और कुछ चोटिल हैं, ऐसे में जो टीम पाकिस्तान आई है वो एकदम वैसी टीम है, जैसे हमने अफगानिस्तान दौरे पर अपनी टीम भेजी थी।
न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को IPL के लिए एनओसी कैसे मिल गई?
अब्दुल रज्जाक का मानना है कि न्यूजीलैंड को अपनी मजबूत टीम के साथ पाकिस्तान आना चाहिए था, लेकिन मेरे यह समझ में नहीं आया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की एनओसी कैसे दे दी? किसी भी क्रिकेटर के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, यह न्यूजीलैंड की फुल स्ट्रेंथ टीम नहीं है, इससे पता चलता है कि न्यूजीलैंड की इस सीरीज में कोई दिलचस्पी नहीं है, जब हमने उनके खिलाफ टेस्ट मैच खेला था तो उस वक्त उनकी फुल स्ट्रेंथ टीम खेल रही थी, क्योंकि उस वक्त आईपीएल नहीं हो रहा था।
यंग टीम के साथ पाकिस्तान आई है न्यूजीलैंड- रज्जाक
अब्दुल रज्जाक ने कहा कि न्यूजीलैंड की जो टीम पाकिस्तान आई है वो एकदम यंग टीम है ठीक वैसी ही जैसी हमने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम भेजी थी। रज्जाक ने कहा कि एक क्रिकेटर के लिए पहली प्राथमिकता हमेशा राष्ट्रीय टीम होती है, यह बहुत अजीब है कि एक यंग टीम के साथ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया है। आपको बता दें कि लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट, ग्लेन फिलिप्स, और डेवोन कॉनवे समेत कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं। वहीं केन विलियमसन चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी20 और पांच वनडे मैचों के लिए टॉम लैथम को कप्तान बनाया गया है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। यह दौरा 7 मई को खत्म होगा।
टी20 सीरीज के लिए यह है न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग