दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप के आगाज से ठीक पहले ‘ग्रेटेस्ट वनडे बैट्समेन ऑफ ऑल टाइम’ का चयन किया है। एबी ने इसके लिए सचिन तेंदुलकर के नाम को पीछे छोड़ विराट कोहली का नाम सेलेक्ट किया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए 14 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके एबी डिविलियर्स ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली ही वनडे के सर्वकालिक महान प्लेयर हैं। हाल ही में उन्होंने सबसे तेज 13 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

एक दशक से ज्यादा साथ खेल चुके हैं एबी और कोहली

बता दें कि 39 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ आईपीएल में अच्छा खासा समय बिताया है। एबी ने कोहली के साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए करीब एक दशक से अधिक का समय बिताया है। एबी पहले भी विराट कोहली की कई बार तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने फिर से विराट को वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया है। हैरानी वाली बात यह है कि इस दौरान एबी ने सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, जो आंकड़ों के मामले में अभी भी कोहली से काफी आगे हैं।

विराट से रिकॉर्ड के मामले में काफी आगे हैं सचिन

सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया के इस महान बल्लेबाज ने 200 टेस्ट और 400 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 53.78 की औसत से 15921 रन और 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। वनडे में सचिन के नाम 51 तो वहीं टेस्ट में उनके नाम 49 शतक दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम एक दोहरा शतक भी है।

विराट का वनडे में रिकॉर्ड

वहीं विराट कोहली 111 टेस्ट और 280 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 49.29 की औसत से 8676 रन और वनडे में 57.38 की औसत से 13027 रन बना लिए हैं। वनडे में कोहली के नाम 47 और टेस्ट में 29 शतक दर्ज हैं। वनडे में विराट की सर्वोच्च पारी 183 रन नाबाद है। हाल ही में कोहली ने वनडे में सबसे तेज 13 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं।