Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट मैच से ब्रेक ले लिया था। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया था कि निजी कारणों की वजह से उन्होंने यह फैसला किया है और हमें उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।
विराट कोहली के अचानक टीम इंडिया के दूर होने की सही वजह का अंदाजा किसी को नहीं था, लेकिन कोहली के साथ आरसीबी के लिए खेल चुके उनके पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने इसका खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि विराट कोहली इस वक्त कहां हैं, क्या कर रहे हैं और इसके साथ ही क्रिकेट फैंस को उन्होंंने एक बड़ी खुशखबरी भी दे दी।
दूसरी बार पिता बनने वाले हैं विराट कोहली
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे के आने का इंतजार कर रहे हैं और इसकी वजह से ही कोहली अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रहे हैं और उनके साथ वक्त बिता रहे हैं। एबी ने आगे कहा कि विराट कोहली पूरी तरह से ठीक हैं और काफी खुश हैं। वह अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं और पूरा वक्त अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने परिवार को दे रहे हैं।
क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे विराट कोहली
एबी डिविलियर्स का कहना है कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और इस स्थिति में यह साफ नहीं है कि वह तीसरे टेस्ट मैच से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं। हालांकि पहले कहा गया था कि वह तीसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रहेंगे। वैसे एबी के इस खुलासे के बाद इस बात पर संशय पैदा हो गया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। हालांकि कोहली को लेकर बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आपको बता दें कि विराट कोहली जब पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए थे उसके बाद टीम इंडिया में उनकी जगह रजत पाटीदार को शामिल किया गया था। पहले टेस्ट मैच में कोहली की जगह यानी चौथे नंबर पर केएल राहुल ने बल्लेबाजी की थी और वह भी पहले टेस्ट के दौरान चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। इसके बाद चौथे नंबर पर रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट में आजमाया गया।