भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से घर पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद काफी बवाल मचा हुआ है। कोच गौतम गंभीर के ऊपर सोशल मीडिया पर काफी निशाना साधा जा रहा है। वहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट पंडितों ने भी कोच गंभीर को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। इसी बीच मिस्टर 360 नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी गौतम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गंभीर को इमोशनल इंसान कहा और बताया कि ऐसा कोच होना अच्छी बता नहीं है।

वैभव सूर्यवंशी फिर फ्लाप, बिहार की लगातार दूसरी हार; अंक तालिका में पहुंची आखिरी स्थान पर

…इमोशनल कोच होना अच्छी बात नहीं

उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ उनके यूट्यूब पर बात करते हुए कहा,”अगर भारतीय टीम के नजरिए से देखा जाए तो यह काफी कठिन है। मुझे नहीं पता GG (गौतम गंभीर) लीडरशिप के लिए कैसे हैं। मैं उन्हें इमोशनल प्लेयर के तौर पर जानता था। अगर वह आज भी ऐसे हैं तो एक इमोशनल कोच का होना आमतौर पर अच्छी बात नहीं है। लेकिन वह ऐसे हैं यह कहना पूरी तरह सही नहीं होगा। कुछ सही या कुछ गलत नहीं है।”

एबी डिविलयर्स ने आगे कहा,”कुछ खिलाड़ी पूर्व प्लेयर के बतौर को आने पर उनके साथ सहज होते हैं तो कुछ खिलाड़ी उनके साथ सहज होते हैं जिन्होंने क्रिकेट नहीं खेला लेकिन गेम और कोचिंग का उन्हें अच्छा अनुभव होता है। मैं भारतीय ड्रेसिंग रूम में कभी गंभीर, मोर्ने मोर्कल और रियान टेन डोशकाटे के साथ नहीं रहा हूं। पेपर पर सब कुछ सही दिखता है लेकिन अंदर के सीन को कोई नहीं जानता है। हर खिलाड़ी की सोच अलग-अलग होती है।”

अभिषेक शर्मा का नहीं चला बल्ला, निशांत सिंधू ने ठोका पचासा; सुपर ओवर में हारी भारतीय ओपनर की टीम

भारतीय टीम का टेस्ट में गिरा ग्राफ

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का ग्राफ लगातार गिरा है। भारतीय टीम गंभीर के कोच बनने के बाद घर पर दूसरी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का शिकार हुई है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को घर पर 3-0 से हराया था। उसके बाद अब साउथ अफ्रीका ने 2-0 से भारत को मात दे दी है। वहीं विदेश में भी भारत सीरीज जीत नहीं पाया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हार मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई। सिर्फ घर पर भारत बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से ही सीरीज जीत पाया है।