दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया है कि 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पारी से पहले वह बुखार में थे और जब मैदान पर उतरे थे तो उससे पहले वह पवेलियन में सो रहे थे। एबी डिविलियर्स ने जिओ सिनेमा के एक कार्यक्रम में इस बात का खुलासा किया है। बता दें कि डिविलियर्स ने जिस पारी का जिक्र किया है, उसमें उन्होंने 66 गेंदों में 162 रन ठोके थे।

डिविलियर्स की उस पारी का इतिहास आज भी कायम

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने 2015 विश्व कप की उस ऐतिहासिक पारी को याद करते हुए बताया है कि उन्होंने तपते हुए बदन के साथ मैदान पर बल्लेबाजी की थी। डिविलियर्स ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वह पारी मेरे करियर की सबसे पसंदीदा पारियों में से एक है, क्योंकि उनकी उस पारी का इतिहास आज तक कायम है। उन्होंने उस पारी में अब तक का सबसे तेज शतक जड़ा था।

मैच से पहले बीमार पड़ गए थे एबी

एबी डिविलियर्स ने अपनी ऐतिहासिक पारी को याद करते हुए कहा है, “सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 2015 विश्व कप। वेस्टइंडीज के खिलाफ हमारा मैच था और मैं बहुत घबराया हुआ था, लेकिन बहुत एक्साइटेड भी था। हमारे लिए इस मैच में जीत बहुत जरूरी थी, लेकिन मैं उस मैच से पहले सुबह 3 बजे बीमार था। मुझे मैच से पहले इंजेक्शन दिए गए थे, लेकिन मुझे नींद नहीं आई। मैंने कोच से कहा कि मैं प्रैक्टिस नहीं कर पाऊंगा। मैं सोने जा रहा हूं।”

मैंने अविश्वसनीय पारी खेली- एबी

एबी ने आगे बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान हमारी पहले बल्लेबाजी आई और बैटिंग से ठीक पहले मैं सो रहा था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे सच में ऐसा लगा था कि मैं खेल नहीं पाऊंगा, लेकिन मैंने अपने शरीर की नहीं मानी और बैटिंग के लिए चला गया। मुझे याद है कि जब पहली गेंद का सामना किया तो मुझे एक आत्मविश्वास मिला, फिर उसके बाद जो हुआ उससे तो मैं काफी खुश था। मैंने उस मैच में जो पारी खेली वह मेरे लिए भी अविश्वसनीय थी।

मिस्टर 360 ने खेली थी खौफनाक पारी

बता दें कि एबी डिविलियर्स ने जिस पारी को याद किया है वह उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी थी, क्योंकि उन्होंने उस दिन वनडे का सबसे तेज शतक लगाया था, जिसका रिकॉर्ड आज भी कायम है। एबी ने उस मैच में 66 गेंदों में 17 चौके और 8 छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली थी। एबी ने उस मैच में सबसे तेज शतक के साथ-साथ सबसे तेज 150 रन भी पड़े थे। दक्षिण अफ्रीका ने वह मैच 257 रन से जीत लिया था। 408 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 151 पर ढेर हो गई थी।