भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम इंडिया के हर प्रारूप में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है और अपने बेहतरीन खेल के दम पर वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप के अहम सदस्य बन चुके हैं। शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलते हुए नजर आएंगे और इस दौरे के लिए वह टी20 और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि वनडे सीरीज के लिए उनका टीम में चयन नहीं किया गया है। अब इस दौरे से पहले पूर्व प्रोटियाज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने गिल की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं और बताया है कि कहां पर अभी भी सुधार की गुंजाइश है।

गिल को अभी भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत

एबी ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि मुझे शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है और वह बेहद शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें अभी भी बहुत कुछ सीखना है। हालांकि उन्हें सफल होने के लिए जो कुछ भी चाहिए वह सब उनके पास है। एबी ने आगे कहा कि यह उनके लिए बस खेल को संतुलित करने की बात है साथ ही यह भी श्योर करने की जरूरत है कि वह खेल की रिदम को समझते हैं। वह अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और मुझे लगता है कि भविष्य में वह भारत के लिए बहुत सारे रन बना सकते हैं।

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के सफल अभियान में शानदार भूमिका निभाई थी हालांकि टीम इंडिया को फाइनल मैच में हार मिली थी और वह तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गई थी। गिल ने इस टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में 44.25 की औसत के साथ 354 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे और 92 रन उनका बेस्ट स्कोर था। इस वर्ल्ड कप के दौरान शुभमन गिल ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा ता और वह वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। वैसे फाइनल मुकाबले में वह कंगारू टीम के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।