क्रिकेट के मैदान पर हर रोज कोई न कोई शानदार पारी देखने को मिलती ही है। कभी गेंदबाज अपनी धार से मुकाबले में जान डालता है तो कभी बल्लेबाज अपनी कला से मैच का रुख बदल देता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो मैदान में अगर उतरते हैं तो इस बात की पूरी गारंटी होती है कि आज कुछ धमाल देखने को जरूर मिलेगा। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम है एबी डिविलियर्स। साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी और खेलने के अंदाज से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी डिविलियर्स के खेलने का अंदाज बिल्कुल नहीं बदला। करीब 6 महीने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे डिविलियर्स जब बल्लेबाजी करने उतरे तो अपने पुराने तेवर और कलेवर में नजर आए।
दरअसल डिविलियर्स साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग (MSL)से एक दिन पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने 31 गेंदों में शानदार 93 रन ठोक डाले। बता दें कि ये लीग 16 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इससे पहले यह अभ्यास मैच तश्वाने स्पारटंस बनाम जोजी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में डिविलियर्स तश्वाने की तरफ से खेलते हुए नजर आए।

एबी डिविलियर्स, AB de Villiers retirement, Danielle, AB de Villiers, wife, Shane Watson, International Cricket retirement, AB de Villiers, Danielle Swart, Taj mahal, Baby names, Jonty Rhodes, Cricketer, India, Sarah McLachlan, Ashwin Sood, Chris Hemsworth, Emma Ferguson, India Jeanne Rhodes, Proposal

उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत टीम ने 217 रनों का स्कोर किया, वहीं जोजी की टीम 212 रन ही बना सकी। ऐसे में डिविलियर्स की टीम ने 5 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया। बता दें कि डिविलियर्स ने पिछले सीजन आईपीएल में विराट कोहली की आरसीबी के लिए भी कई तूफानी पारियां खेली थी। हालांकि इस सीजन के बाद ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चकित कर दिया था। डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 114 टेस्ट और 228 वनडे मुकाबले खेले हैं।